Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीcoronavirus in india: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, देश में एक्टिव...

coronavirus in india: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, देश में एक्टिव मामले 16 हजार के पार

coronavirus-in-india

नई दिल्लीः  कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत की टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोरोना (coronavirus in india) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली- महाराष्ट्र से लेकर केरल तक लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में बड़ा इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दो संक्रमित लोगों की मौत हो गई। जबकि 1,390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना वायरस से अब तक 4,41,71,551 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को देश में एक दिन में 2,208 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि शुक्रवार को 3,095 मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को 2,151 केस आए थे। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में मामले सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें..Vande Bharat: PM मोदी आज एमपी को देंगे पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 530,876 है पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 9,981 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,43,364 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.16 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें