लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के प्रभारी पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान आज (शुक्रवार) सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी जगह पर 1988 बैच के आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने डीजीपी का चार्ज लिया है।
DR. R.k. Vishwakarma takes charge as the new DGP of #UPPolice from the former DGP Sri D.S. Chauhan.
DGP observed that eradication of mafias, zero tolerance towards crime, techno centric policing & serving the citizens with compassion shall be his topmost priorities. pic.twitter.com/GOd1p2fRdu— UP POLICE (@Uppolice) March 31, 2023
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर अधिकारी हैं। हालांकि वे इसी साल मई 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शासन ऐसे ही किसी अधिकारी को पुलिस विभाग की कमान सौंपेगी, जिसका कार्यकाल लगभग साल भर का हो। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर तैनात थे।
ये भी पढ़ें..Bihar Board 10th Result: बिहार 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित,…
वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर श्री विश्वकर्मा की इस पद के प्रबल दावेदारी थी। उल्लेखनीय है कि बीते 11 माह से डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दीं। देवेंद्र सिंह चौहान की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)