Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालशोभा यात्रा का रूट बदलने को लेकर ममता बनर्जी ने बोला झूठ,...

शोभा यात्रा का रूट बदलने को लेकर ममता बनर्जी ने बोला झूठ, अमित मालवीय का आरोप

bjp

कोलकाता: हावड़ा के शिवपुर इलाके में गुरुवार शाम रामनवमी के जुलूस में पथराव और आगजनी की घटना को लेकर बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर है। अब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर घटना के बारे में झूठ बोलने और भ्रामक तथ्य पेश करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने दावा किया था कि जिस रास्ते से जुलूस गुजर रहा था, उसके लिए अनुमति नहीं दी गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वहां से रैली निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद पुलिस लगातार रैली के आयोजकों को गिरफ्तार कर रही है। इधर बीजेपी प्रवक्ता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रैली की अनुमति को लेकर पत्र ट्विटर पर डाला है। पत्र में रैली का रूट लिखा गया है, जिसमें पुलिस से जुलूस को बीई कॉलेज के गेट नंबर एक से मलिक गेट-संध्या बाजार होते हुए रामकृष्ण पुर घाट तक जाने की अनुमति मिली है। जुलूस इसी रास्ते से गुजर रहा था कि पथराव और बाद में आगजनी हुई।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक: दरिंदा बना शख्स, कुत्ते से किया दुष्कर्म, वीडियो हुआ वायरल

इसके आधार पर शुक्रवार को अमित मालवीय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी शोभा यात्रा निकालने के लिए बीई कॉलेज गेट से रामकृष्णपुर घाट तक के मार्ग की पूरी अनुमति ले ली थी. पुलिस इसके लिए राजी हो गई। शोभा यात्रा का रूट बदले जाने की बात कहकर ममता बनर्जी ने बड़ा झूठ बोला है. वह पहले से ही पक्षपाती हो चुकी हैं और जांच एजेंसियों को प्रभावित कर रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें