Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHamraj Market Fire: कानपुर की सबसे बड़ी में मार्केट में लगी भीषण...

Hamraj Market Fire: कानपुर की सबसे बड़ी में मार्केट में लगी भीषण आग, 800 दुकानें जलकर खाक

kanpur-hamraj-market-fire

कानपुरः यूपी के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स शुक्रवार सुबह भीषड़ आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते चार अन्य मार्केट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से 4 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। उधर सूचना मिलते ही मौके पर करीब चार दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। आग चारों टावरों में फैल चुकी है।

वहीं सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही कानपुर के संयुक्त पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। इस अग्निकांड का मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आग के कारण कई फीट ऊंची उठती लपटें नजर आ रही हैं। अब तक आग से करोड़ों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि हमराज मार्केट रेडीमेड कपड़े का सबसे बड़ा बाजार है।

ये भी पढ़ें..corona update: कोरोना ने फिर बढ़ाई भारत की टेंशन, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,095 नए केस

fire-at-readymade-cloth-market-in-kanpur

इस अग्निकांड पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग करीब तीन बजे लगी। आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। तेज हवा के कारण आग और विकराल हो गई है। आग एसबीआई तक फैल गई है। एआर टावर, मसूद टावर 1, मसूद टावर 2 और हमराज टावर इसकी जद में हैं।। आसपास के जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाया गया है। चार दर्जन दमकल की गाड़ियों को पानी लाने के लिए लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन चार घंटे बाद भी धुंआ उठ रहा है।

उधर सीएम योगी ने कानपुर अग्निकांड की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। सीएम ने जिला प्रशासन के अफसरों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें