Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीजन-जन तक सरकार के 9 सालों की उपलब्धियां पहुंचाएंगे सांसद, BJP की...

जन-जन तक सरकार के 9 सालों की उपलब्धियां पहुंचाएंगे सांसद, BJP की संसदीय दल की बैठक में PM ने दिए निर्देश

bjp parliamentary party meeting

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों और चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में एक महीने तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसदीय दल की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को 15 मई से 15 जून तक यानी तक केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

मेघवाल ने बताया कि इस प्रचार-प्रसार का तरीका कुछ भी हो सकता है, चाहे यात्रा के जरिए या लाभार्थी सम्मेलन के जरिए या सेमिनार के जरिए या अन्य कार्यक्रमों के जरिए। इस एक महीने के दौरान सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात का उदाहरण देते हुए धरती बचाओ, धरती मां पुकार रही है जैसे गैर राजनीतिक कार्यक्रमों से भी सभी सांसदों को जुड़ने का आह्वान किया। मेघवाल ने आगे बताया कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन है। पार्टी 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक के सप्ताह को सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएगी।

ये भी पढ़ें..नेपाल ने भगोड़े अमृतपाल को निगरानी सूची में डाला, सीमा पर बढ़ाया गया पुलिस का पहरा

वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से नई-नई तकनीक से जुड़ने और अपडेट रहने का आह्वाहन किया। जोशी ने आगे कहा कि अप्रैल में प्रधानमंत्री के मन की बात का सौंवा एपिसोड होने जा रहा है, इसे लेकर भी उन्होंने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया। बैठक में पार्टी को लगातार मिल रही चुनावी जीत का भी जिक्र हुआ।

बता दें कि संसद भवन परिसर में हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाई. उन्हें बधाई दी। पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

इससे पहले संसदीय दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों राज्यों की जीत और भव्य केंद्रीय बजट के लिए बधाई दी और सभी सांसदों की ओर से आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के दोनों सदनों के सांसदों ने भी संसद भवन परिसर में हुई बैठक में हिस्सा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें