Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशएचआरटीसी की बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर व कंडक्टर की सूझबूझ...

एचआरटीसी की बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर व कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

 HRTC-bus-fire

शिमला: हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस में मंगलवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चालक और परिचालक की सूझबूझ से बस में सवार 20 यात्रियों को समय से उतार लेने से बड़ा हादसा टल गया है।

बताया गया कि एचआरटीसी लोकल डिपो की एक बस शिमला के पूजारली से पुराने बस अड्डे की ओर जा रही थी। सुबह 10 बजे के करीब शहर में कार्ट रोड पर लिफ्ट के समीप पुराने बस अड्डे से महज 400 मीटर पहले बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। इसे देख कर बस चालक और परिचालक ने सतर्कता बरतते हुए सभी 20 यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया। सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यात्रियों के उतरने के बाद बस के इंजन व अगले हिस्से में आग लग गई। शहर के बीचो-बीच हुई इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जटे गए और दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें..Saudi Arab: पुल से टकराने के बाद हज यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 की मौत

एचआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इंजन में स्पार्किंग होने की वजह से आग लगने की आशंका है। आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह बस लगभग 10 साल पुरानी है और पूर्व में बस में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई थी। उनका कहना है कि यह बस सुबह स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी और पूजारली से सवारियां लेकर वापस शिमला के ओल्ड बस स्टैंड की ओर आ रही थी। तभी हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें