Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाSaudi Arab: पुल से टकराने के बाद हज यात्रियों से भरी बस...

Saudi Arab: पुल से टकराने के बाद हज यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 की मौत

saudi-arab-bus-accident

रियादः सऊदी अरब में सोमवार को हज यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 20 लोगों की की मौत हो गई। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने बताया कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह घटना दक्षिणी प्रांत असीर में उस वक्त हुई जब इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना में जाने वालों को ले जाते रहे थे। यहां हमेशा यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के दौरान लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें..Millets Recipes Ideas: मिलेट्स को इस तरह अपने खाने में करें शामिल, बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज

मरने वालों में अधिकांश तीर्थ यात्री हैं, जो पवित्र रमजान महीने में उमरा करने के लिए मक्का शहर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर रमजान के दौरान इफ्तारी का लुत्फ उठा रहे लोगों के एक जत्थे के सामने आने पर चालक ने ब्रेक लगा दिया, लेकिन ब्रेक फेल होने के कारण बस नहीं रुक सकी और पुल से जा टकराई। पुल से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रिपोर्ट के मुताबिक बस हादसे में शामिल पीड़ित अलग-अलग देश के रहने वाले है। वहीं ये कौन से देश के रहने वाले है, इसके बारें में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि बस कार से टकरा गई थी, जबकि एक अन्य चैनल ओकाज़ ने कहा कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई। पुल से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। अल-एखबरिया पर प्रसारित फुटेज में एक रिपोर्टर को बस के जले खोल के सामने खड़ा दिखाया गया है।

गौरतलब है कि सऊदी अरब के पवित्र स्थलों के आस-पास यात्रारियों को ले जाना एक खतरनाक काम है, विशेष रूप से हज के दौरान। इससे पहले मदीना में साल 2019 के अक्टूबर में एक बस हादसा हुआ था, जिसमें लगभग 35 विदेशियों की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें