Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकांगड़ा में आठ महीने बाद कोरोना संक्रमित की मौत, टांडा मेडिकल काॅलेज...

कांगड़ा में आठ महीने बाद कोरोना संक्रमित की मौत, टांडा मेडिकल काॅलेज में चल रहा था इलाज

corona-virus

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में लंबे अरसे के बाद कोरोना से एक मौत हुई है। मृतक 65 वर्षीय महिला है जोकि किडनी के रोग से ग्रसित थीं। उक्त महिला बरोट की रहने वाली थी, जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। बीते दिनों महिला मरीज को टांडा से घर भेज दिया गया था। किडनी की बीमारी के चलते बीते दिन शनिवार को महिला को कुछ जरूरी इंजेक्शन लगाने के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ लाया गया जहां उसका कोविड टैस्ट करने के बाद वह कोविड पाॅजिटिव पाई गईं।

उक्त महिला की हालत को देखते हुए उसे बैजनाथ से टांडा रेफर किया गया, लेकिन उसकी किडनी फेल हो जाने से रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं जिले में कोविड से हुई मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1267 पंहुच गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिला में कोविड से बीते साल 2022 के जुलाई-अगस्त में मौत का मामला सामने आया था और उसके बाद कोविड के मामलों में न सिर्फ कमी आई थी बल्कि न के बराबर मरीज सामने आए थे।

ये भी पढ़ें..मणिपुर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, सेना व पीडीएफ के बीच झड़पों के बाद बढ़ी निगरानी

उधर, अगर बात कोरोना की करें एक बार फिर कोविड मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से आ रहे कोविड के मामलों के बीच जिला में रविवार को 26 सैंपल लिए गए जिनमें एक भी पाॅजिटिव नही पाया गया। हालांकि दो संक्रमित स्वस्थ जरूर हुए हैं। जिला में दो मरीजों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 पंहुच गई है। वहीं अगर बात जिला में अगर कोरोना संक्रमितों की करें तो अब तक 70822 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 69483 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि जिला में अब तक 1267 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें