Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से रवाना हुई यूपी पुलिस, 28...

अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से रवाना हुई यूपी पुलिस, 28 मार्च को कोर्ट में होगी पेशी

ateek-ahmad

प्रयागराज: साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि सोमवार की रात्रि तक अतीक यूपी आ जाएगा। 28 मार्च को पुलिस अतीक को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।

उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए ही प्रयागराज पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे साबरमती जेल पहुंची। पुलिस ने प्रयागराज कोर्ट का वारंट जमा किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस अतीक को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई है। अतीक को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। 1435 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इसके लिए प्रयागराज लाने का रूट प्लान कर लिया गया है।

साबरमती जेल से अतीक को लेकर अहमदाबाद से माउंट आबू, कोटा और ग्वालियर होते हुए प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक को लाने के लिए पुलिस की 45 सदस्यीय टीम शामिल है, जिसमें एक आईपीएस तीन डिप्टी एसपी और 40 सिपाही हैं। सुरक्षा में मुस्तैद मात्र पांच अफसरों के पास ही मोबाइल रहेगा बांकि लोगों के मोबाइल जमा कराए गए।

ये भी पढ़ें..आरक्षण कार्ड से भाजपा को चुनावी बूस्टर शॉट मिलने की उम्मीद

डीजीपी बोले, ‘हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं…’ –

साबरमती जेल से लाये जा रहे अतीक को लेकर लोगों को यह डर सता रहा है कि कही कानपुर विकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दूबे की तरह अतीक का भी वाहन न पलट जाए। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने बड़ा जवाब दिया है। डीजीपी ने कहा कि हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं, केवल अपराधी पलटता है। माफिया अतीक अहमद को गुजरात से यूपी इस लिए लाया जा रहा है क्योंकि उसको एक पुराने मामले में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि आरोपी को हमें कब और कैसे गिरफ्तार करना है यह हमारी रणनीति का हिस्सा है।

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है अतीक अहमद –

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को सरेराह उमेश पाल और दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ के साथ ही पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपित बनाया गया है। वहीं, इस हत्याकांड में उसके बेटे असद समेत पांच शूटरों पर पांच लाख का इनाम घोषित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें