Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे-कहां...

UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे-कहां मिली तैनाती

ips-transfer

लखनऊः राज्य सरकार ने रविवार को उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 11 पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है। नगर निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने पुलिस अफसरों का बड़ा स्थानांतरण किया है। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक एन. रविन्दर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं।

ips-transfer-list

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए तबादले के क्रम में अमित चन्द्रा अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है। रामलाल वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू पश्चिमी के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले वह पीएसी अनुभाग कानपुर नगर में तैनात थे। अनिल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग के पद से स्थानांतरित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज भेजा गया है। राम कृष्ण भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, जे. रविन्दर गौड़ को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र और सुभाष चन्द्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है।

ips-transfer-list

ये भी पढ़ें..कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह… आने वाले समय का दे रहा…

अखिलेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसी तरह केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा भेजा गया है। अनीस अहमद अंसारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय बनाया गया है। शिवा सिम्पी चनप्पा को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, दिनेश कुमार पी को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, बबलू कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, ब्रजेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर और आशुतोष शुक्ला को उप सेनानायक, 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली से हटाकर पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें