Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLalitpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन युवकों की...

Lalitpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

lalitpur

ललितपुरः राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत गई। ट्रक बाइक सहित एक युवक को दो किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 पर स्थित ग्राम चीरा के निकट ललितपुर से झांसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक को दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे ट्रक को बंधपुरा मार्ग पर पुलिस ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें..आरक्षण कार्ड से भाजपा को चुनावी बूस्टर शॉट मिलने की उम्मीद

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त थाना बार अंतर्गत ग्राम माथुरा डांग निवासी अवधेश (25), कस्बा बांसी निवासी बबलू वर्मा (22) और तीसरे का नाम मध्य प्रदेश के सागर जिले के थाना गौर झामर के ग्राम बमनी निवासी पुरुषोत्तम (25) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी लगने पर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के चाचा ने बताया कि अवधेश बैंजो बजाने के लिए गया था। उसका एक 05 माह का बेटा है और वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर संतोष सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें