Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Earthquake: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, डरकर...

Earthquake: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, डरकर घरों से बाहर भागे लोग

earthquake-in-india

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्ली और आसपास के कई क्षेत्रों में डरकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। मंगलवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महशूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान था।

हालांकि अभी तक दिल्ली में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके से कुछ जगहों पर लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी लोग सड़कों पर निकल गए। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्से में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

ये भी पढ़ें..मौसम के रूख को देख किसानों में बढ़ी बेचैनी, वैज्ञानिकों ने अभी फसल कटाई न करने का दिया सुझाव

बता दें कि मंगलवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके झटके पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी महसूस किए गए। उत्तराखंड में उत्तरकाशी और चमोली समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

क्यों आता है भूकंप

गौरतलब है कि पृथ्वी के भीतर कई प्लेटें होती हैं जो समय-समय पर विस्थापित होती हैं। इस सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी है, जिसे स्थलमंडल कहते हैं। पृथ्वी के इस भाग में कई टुकड़ों में टूटी हुई प्लेटें होती हैं जो तैरती रहती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं। रगड़ती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें