Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचैत्र नवरात्रि पर विंध्याचल आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मिलेंगी आधुनिक...

चैत्र नवरात्रि पर विंध्याचल आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

vindhyachal-dham

मीरजापुर: चैत्र नवरात्र मेला मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो छह अप्रैल तक चलेगा। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री आश्रय का निर्माण किया गया है। इसमें अनारक्षित काउंटर, पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है।

एनसीआर के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि विंध्याचल में मेला अवधि में तीन अनारक्षित काउंटर से टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है। वहीं, आरक्षित काउंटर को दोनों पालियों में आठ से दो एवं दो से आठ बजे तक टिकट बुक होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात किए जाएंगे। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए टिकट चेकिंग स्टाॅफ तथा स्काउट-गाइड के भी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें..तीन दुर्लभ संयोग में होगी चैत्र नवरात्रि-नव संवत्सर की शुरूआत, इस वर्ष के राजा बुध…

स्टेशन पर साफ़-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए पर्याप्त अग्निशमन यंत्र एवं दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। नवरात्र मेला के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल बूथ भी बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें