लखनऊः प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दावा किया है कि पूरे प्रदेश में हड़ताल से उपजी समस्याओं का समाधान हो चुका है। रात से ही बिजली सुचारू रूप से चल रही है। कई जगहों पर आंधी और बरसात के कारण बाधाएं आयीं, लेकिन वहां भी अब समस्या दूर कर दी गयी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि यदि कहीं समस्या है तो टोल फ्री नम्बर 1912 पर फोन कर सूचित करें।
गत रात तक की विद्युत आपूर्ति में आने वाली ज़्यादातर बाधाएँ और रुकावटें दूर की जा चुकी हैं।
लेकिन कल से कई जगहों पर बरसात चालू है। इसकी वजह से अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचित करें।
सहयोग की प्रार्थना है।#HumaraUP @UPPCLLKO @Bhupendraupbjp @BJP4UP pic.twitter.com/kGDt6qRs0X
— A K Sharma (@aksharmaBharat) March 20, 2023
एके शर्मा ने कई जगहों पर तार ठीक करते हुए फोटो के साथ सोमवार को ट्वीट किया कि विद्युत आपूर्ति में आने वाली बाधाएं दूर हो गयी हैं। उन्होंने लिखा, “गत रात तक की विद्युत आपूर्ति में आने वाली ज्यादातर बाधाएं और रुकावटें दूर की जा चुकी हैं। लेकिन रविवार से कई जगहों पर बरसात चालू है। इसकी वजह से अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचित करें। सहयोग की प्रार्थना है।”
ये भी पढ़ें..विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, नियोजन नीति को लेकर…
अपने दूसरे ट्वीट में फोटो अटैच करते हुए उन्होंने लिखा, आंधी-बरसात या हड़ताल की वजह से कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित थी, इसमें से ज्यादातर जगहों पर ठीक कर दी गई हैं। जो बचे हैं उन्हें रात्रि में ही चालू करने का प्रयास हो रहा है। सहयोग प्रार्थनीय है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)