वेलिंगटनः वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को एक पारी और 58 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवियों दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 164 और दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 358 रन ही बना पाई।
विलियमसन और निकोल्स ने जड़ा दोहरा शतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 215) की बदौलत अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित कर दी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 87 के कुल स्कोर पर कसुन राजिथा ने लाथम को प्रभात जयसूर्या के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।
ये भी पढ़ें..akshara Singh: ड्रीम क्रूज सिंगापुर पर परफॉर्म करेंगी भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह
लाथम ने 21 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन और कॉनवे ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा ने कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। विलियमसन और निकोल्स ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 363 रन की साझेदारी की। इस दौरान विलियमसन ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। हालांकि विलियमसन को प्रभात जयसूर्या ने 481 के कुल स्कोर पर आउट कर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। विलियमसन ने 296 गेंदों का सामना किया और 23 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 215 रनों की शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली।
530 के कुल स्कोर पर रथिथा ने डेरिल मिशेल (17) को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। हालांकि, इसके बाद निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया। निकोलस के दोहरा शतक पूरा करते ही न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पारी घोषित कर दी। निकोल्स 200 और ब्लंडेल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से कसुन रजीथा ने 2, धनंजय डिसिल्वा और प्रभात जयसूर्या ने 1-1 विकेट लिया।
164 रनों पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी
जवाब में श्रीलंका की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और ओशदा फर्नांडो (06), कुशाल मेंडिस (00), प्रभात जयसूर्या (04) और एंजेलो मैथ्यूज (1) महज 34 रन बनाकर आउट हो गए। फर्नांडो और मैथ्यूज को मैट हेनरी और मेंडिस को डग ब्रेसवेल ने आउट किया, जबकि जयसूर्या को टिम साउदी ने आउट किया। इसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (89) और दिनेश चंडीमल (37) ने पांचवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। चांदीमल के 114 के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 164 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 3-3 और टिम साउदी, डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिकनर ने 1-1 विकेट लिए।
फॉलोऑन खेलने हुए श्रीलंकाई टीम ने 358 रनों पर सिमटी
इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (51), कुसल मेंडिस (50), दिनेश चंडीमल (62) और धनंजय डिसिल्वा (98) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन टीम को नुकसान उठाना पड़ा। एक पारी की हार। नहीं बचा पाई श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 358 रनों पर ढेर हो गई और यह मैच पारी व 58 रनों से हार गई। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर ने दूसरी पारी में 3-3, माइकल ब्रेसवेल ने 2 विकेट और डग ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट लिए।
हेनरी निकोल्स को मैन ऑफ द मैच और केन विलियमसन को उनके नाबाद दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे विलियमसन, जिन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)