Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSonali Kulkarni: महिलाओं पर दिये बयान पर सोनाली ने मांगी माफी, बोलीं-...

Sonali Kulkarni: महिलाओं पर दिये बयान पर सोनाली ने मांगी माफी, बोलीं- अगर अनजाने में मेरे शब्दों..

actress-sonali-kulkarni

मुंबईः एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनाली ने कह रही हैं कि भारतीय लड़कियां आलसी होती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से सोनाली लगातार ट्रोल हो रही हैं। अब सोनाली ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सोनाली ने इस स्टेटमेंट में लिखा, मुझे जो कमेंट्स मिले हैं, उससे मैं अभिभूत हूं। मैं आप सभी को और विशेष रूप से पूरे प्रेस और मीडिया को धन्यवाद देना चाहती हूं। खुद एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था। इसके विपरीत मैंने हमेशा इस बारे में खुद को अभिव्यक्त किया है कि एक महिला होने का क्या मतलब है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Kulkarni (@sonalikul)

उन्होंने आगे लिखा, मैं सिर्फ महिलाओं के साथ ही नहीं, जहां तक हो सकता है, पूरी मानव जाति का समर्थन करने और उनके बारे में सोचने की कोशिश कर रही हूं। हम महिलाएं तभी मजबूत होंगी, जब हम बुद्धिमानी से निर्णय लेंगी और सक्षम रूप से आगे आएंगी। अपने बयान पर माफी मांगते हुए सोनाली ने कहा, अगर अनजाने में मेरे शब्दों से दिल दुखा हो तो, मैं दिल की गहराई से माफी मांगना चाहती हूं। मुझे इस तरह की पब्लिसिटी में मजा नहीं आता और न ही मुझे इस तरह की चीजों के लिए लाइमलाइट में रहना पसंद है। मैं एक कट्टर आशावादी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि जीवन वास्तव में सुंदर है। मैंने इस घटना से बहुत कुछ सीखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Kulkarni (@sonalikul)

ये भी पढ़ें..Arjun kapoor से शादी पर Malaika ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-हम प्री-हनीमून…

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने कहा था, भारत में बहुत सी लड़कियां आलसी होती हैं, उन्हें ऐसा बॉयफ्रेंड या ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो… जिसे तनख्वाह मिलना तय हो। मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि आप सक्षम होकर खुद के लिए कमा सकें और घर खर्च का आधा हिस्सा उठा सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें