Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकमलनाथ का CM शिवराज पर बड़ा हमला, घोषणाओं और आश्वासन को लेकर...

कमलनाथ का CM शिवराज पर बड़ा हमला, घोषणाओं और आश्वासन को लेकर कह दी ये बात

kamalnath

भोपाल : कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि चौहान घोषणाओं और आश्वासनों के नशे में हैं। रविवार को नरसिंहपुर पहुंचे कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में आश्वासन और घोषणाओं के मिशन पर निकले हैं। वह अब उन कामों को याद कर रहे हैं जो 18 साल में याद नहीं कर पाए। कभी अपनी लाडली बहन याद आती है, कभी आदिवासियों की याद आती है, कभी किसानों की याद आती है, हर चुनाव से पहले वे इसी कला में लग जाते हैं.

मुख्यमंत्री की घोषणाओं का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, रोज ऐसी घोषणाएं की जा रही हैं, जो शायद चुनाव तक शुरू भी न हो, प्रदेश की जनता हिसाब मांग रही है. जब हम उनके दौरे का कार्यक्रम देखते हैं तो वह हर रोज कहीं न कहीं जाकर कला का काम करते हैं और जनता को गुमराह करते नजर आते हैं। वे घोषणाओं और आश्वासनों के नशे में चूर हैं। कमलनाथ ने कांग्रेस से पाला बदलने वाले विधायकों के मामले का जिक्र करते हुए कहा, जो जनप्रतिनिधि बिके हुए थे, उन्हें अब अपनी स्थिति का एहसास हो गया है, इस बार राज्य की जनता ऐसा फैसला लेगी कि खरीद-फरोख्त की गुंजाइश नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें-सरकार या पुलिस नहीं आसनसोल की जनता करेगी अंतिम फैसला, बोले BJP नेता जितेंद्रे…

कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर कमलनाथ ने कहा, भोपाल से बैठकर टिकट बंटवारा नहीं होगा. टिकट वितरण स्थानीय संगठन से चर्चा के बाद किया जाएगा, इसलिए सर्वे तो संकेत मात्र है। राज्य सरकार ने हर महिला को एक हजार रुपये महीना देने के लिए लाड़ली बहना शुरू किया है। इस पर कमलनाथ ने कहा, प्रदेश की माताओं-बहनों को चुनावी प्रलोभन दिया जा रहा है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी महिला मतदाता इस बात को बखूबी समझती हैं. कई तरह के नियम थोपे गए हैं, एक तरफ हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ महंगाई बढ़ रही है, तो हमारी मां-बहनों का क्या फायदा?

कमलनाथ ने केंद्र सरकार के रवैये पर हमला बोलते हुए कहा, राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है, यह घोर अन्याय है. साफ है कि राहुल गांधी जो बोलना चाहते हैं, उससे सरकार भागना चाहती है. मैं 40 साल से लोकसभा का सदस्य हूं। ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण रवैया आज तक किसी सरकार का नहीं रहा। प्रधानमंत्री सदन में राहुल गांधी पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी स्पीकर से बोलने की इजाजत मांगते हैं तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें