Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में पकड़ी गई हरियाणा से बिहार जा रही लाखों की अवैध...

लखनऊ में पकड़ी गई हरियाणा से बिहार जा रही लाखों की अवैध शराब

lucknow-liquor-smuggling

लखनऊः आबकारी विभाग के तमाम दावों के बावजूद अवैध शराब की तस्करी जारी है। इस कड़ी में हरियाणा से चलकर यूपी के रास्ते बिहार जा रही अवैध शराब को राजधानी लखनऊ में पकड़ा गया। लखनऊ के अवध चौराहे पर पुलिसकर्मियों की सतर्कता से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। पकड़ी गई शराब लाखों रुपये की बताई जा रही है।

दरअसल हरियाणा से लखनऊ तक के सफर में तीन स्थानों पर आबकारी विभाग की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। बावजूद इसके अवैध रुप से बिहार भेजी जा रही शराब को लखनऊ तक लाया जा सका। लखनऊ में कृष्णा नगर थाने पर मिली सूचना के आधार पर अवध चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों के साथ कृष्णा नगर थाने की पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी की। इस दौरान हरियाणा की कार को आती देखकर पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर रोका तो उस वाहन को चला रहा चालक कुछ दूर पहले ही कार रोककर भाग निकला।

ये भी पढ़ें..उत्तराखंड-हिमाचल बाॅर्डर पर कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, चार लोगों की मौत

कृष्णा नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर मिली अवैध शराब लदी कार को जब्त कर लिया गया है। कार में नम्बर प्लेट बिहार की है, वहीं कार हरियाणा के किसी व्यक्ति की बतायी जा रही है। मौके से फरार हुए कार चालक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को सील कराके मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। बाहर दूसरे प्रदेश के लखनऊ में घूम रहे वाहनों पर निगरानी बढ़ायी जायेगी। अवैध शराब से संबंधित कार्यवाही की एक सूचना आबकारी विभाग को भी प्रेषित कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें