Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKannauj: बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव, मौके पर...

Kannauj: बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव, मौके पर घसीटने के मिले निशान

Dead-body-of-young-man-and-woman

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौसरापुर गांव के बाग में बुधवार को युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटके मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे लिया। ग्रामीणों ने हत्या कर शवों को लटकाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। लेकिन दोनों कहां के रहने वाले हैं इसका पता नहीं चल सका है, इन सभी तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है। मृतकों के प्रेमी होने की आशंका भी जताई जा रही है।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौसरापुर गांव स्थित एक बाग में बुधवार सुबह युवक-युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते मिले। एक साथ दो शवों को लटकता देख खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों के होश उड़ गए और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी डॉ प्रियंका बाजपेई, समेत आलाधिकारी व स्थानीय थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने फोरेंसिंक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरु की।

ये भी पढ़ें..PM पद जाने के बाद भी कम नहीं हो रही बोरिस…

मृतक युवक और युवती के शवों से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उनके जूते पड़े मिले और घसीटने के भी निशान दिखाई पड़े, जिससे हत्या कर दोनों शवों को लटकाये जाने की आशंका जताई गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करते हुए शवों को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिनमें उनका नाम तो लिखा है लेकिन कहां के रहने वाले हैं यह नहीं लिखा था। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर घटना की गहनता से जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक व युवती एक ही समुदाय के हैं और प्रेमी लग रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें