Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशइन्फ्ल्यूएंजा को लेकर झारखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

इन्फ्ल्यूएंजा को लेकर झारखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

h3n2-influenza

रांची: इन्फ्ल्यूएंजा – ए वायरस के सब वैरिएंट एच1एन3 और एच1एन1की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। इस बीमारी के बढ़ते मामले के बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों में एडवाइजरी कर कहा है कि देश के कई हिस्सों में इन्फ्ल्यूएंजा लाइक इलनेस और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (एसएआरआई) के केस बढ़े हैं। इन्फ्ल्यूएंजा के बढ़ते मामलों पर नजर रखने व इससे निपटने के लिये तैयारी के निर्देश दिये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इन्फ्ल्यूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन रोग( एसएआरआई) देश के कुछ भागों में तेजी से फैला है। इनमें से अधिकतर मामले इन्फ्ल्यूएंजा ए वायरस एच1एन1 व एच1एन3 आदि के सामने आ रहे हैं। इन्फ्ल्यूएंजा मौसम में बदलाव के कारण फैलता है। इसका इतनी तेजी से फैलना चिंता का विषय है। ऐसे में बुजुर्ग, अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग व गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें..Influenza H3N2: तेजी से बढ़ रहा इन्फ्ल्यूएंजा H3N2 का खतरा, ये…

ये है गाइडलाइन –

– इन्फ्ल्यूएंजा के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर।

– मुंह और नाक को ढंकना, खांसने, छींकने वक्त रुमाल से नाक और मुंह को ढांके।

– जहां-तहां थूकने से बचना।

– हाथों की बार-बार साबुन और पानी से धोना।

– हाथ नहीं मिलाना।

– भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग।

– भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना।

– आंखों और नाक को छूने से बचें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें