Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसिग्नेचर व सिलिकॉन वैली बैंक खाताधारकों को राष्ट्रपति बाइडन ने दी राहत,...

सिग्नेचर व सिलिकॉन वैली बैंक खाताधारकों को राष्ट्रपति बाइडन ने दी राहत, किया ये बड़ा ऐलान

us-silicon-valley-bank

वाशिंगटनः अमेरिका के सिग्नेचर बैंक और सिलकॉन वैली बैंक के डूबने की खबर दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई। इससे परेशान खाताधारकों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारी राहत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि दोनों बैंकों के खाताधारकों के पैसे डूबने नहीं दिये जाएंगे और इन बैंकों के डूबने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अमेरिका में इस समय बैंकिंग संकट चल रहा है। पिछले दिनों प्रसिद्ध सिलकॉन वैली बैंक की बंदी के बाद न्यूयॉर्क का क्षेत्रीय बैंक सिग्नेचर बैंक भी बंद कर दिया गया है। सिग्नेचर बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था। इसके जोखिम को देखते हुए बैंक को तात्कालिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इससे अमेरिका का बैंकिंग संकट बढ़ गया है। दोनों बैंकों के डूबने के बाद इनके खाताधारक व निवेशक खासे परेशान थे।

ये भी पढ़ें..Oscar 2023: ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में Deepika Padukone ने रेड कार्पेट पर लगाई आग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पर आगे आए हैं। बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बड़े बैंकों की निगरानी और नियमन को भी मजबूत किया जाएगा ताकि दोबारा ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी लोगों और कारोबारियों-उद्यमियों को आश्वस्त किया कि बैंकों में जमा उनका पैसा सुरक्षित है और जब भी जरूरत हो वे इसे निकाल सकते हैं.

अमेरिका के वित्तीय संस्थानों और वित्त विभाग ने भी एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि बैंकों में जमा लोगों का पैसा सुरक्षित है और वे इसे निकाल सकते हैं। अमेरिका के फेडरल रिजर्व डिपार्टमेंट ने ऐलान किया है कि वह बैंकों की मदद के लिए अतिरिक्त फंडिंग करेगा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। देश की बैंकिंग प्रणाली में जनता का विश्वास बनाए रखने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें