Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUmesh Pal Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का...

Umesh Pal Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम, तलाश में जुटी पुलिस

atiq-ahmad-wife-shaista-parwin

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में शूटर साबिर के साथ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के सीसीटीवी में दिखने के बाद पुलिस एक्शन में आई और शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। तब से शाइस्ता फरार चल रही है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद फरार शाइस्ता परवीन के कई ठिकानों पर दबिश डालने और सुराग लगाने के बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी है।

उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और शाइस्ता परवीन को नामजद किया था। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को भी नामजद किया गया है। जबकि पुलिस ने पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उनमें असद पुत्र अतीक अहमद, अरमान पुत्र शमीम, गुलाम पुत्र शफीक, साबिर पुत्र नसीम और गुड्डू मुस्लिम पुत्र शफीक हैं। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार के इनाम की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें..होली के बाद आदिवासी समाज का बड़ा पर्व है सरहुल, इस…

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद शाइस्ता फरार हो गई थी। उसने अपने वकीलों के माध्यम से ही अपने नाबालिग बेटों समेत परिवार के अन्य सदस्यों के लिए हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस दाखिल किया था। उसके बाद पुलिस ने अशरफ की पत्नी और अतीक की बहन को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया था। दोनों नाबालिग बेटों को भी बाल संरक्षण गृह पहुंचाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें