मुंबईः बाॅलीवुड के ‘शेरशाह’ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते माह 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिये। दोनों के विवाह के बाद उनकी पहली होली है। कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेहद रोमांटिक अंदाज में पहली होली विश की है। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने विवाह की हल्दी सेरेमनी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा बेहद क्यूट लग रहे हैं।
View this post on Instagram
हल्दी सेरेमनी में सिद्धार्थ और कियारा ने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना हुआ है और दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरे और मेरे प्यार की तरफ से आपको और आपके प्यार को हैप्पी होली। उल्लेखनीय है कि जल्द ही विवाह के बाद पहली बार दोनों बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें..Budget 2023: भूपेश सरकार ने दिया होली का उपहार, मानदेय बढ़ने…
सूत्रों के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म में नजर आएगी। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की शुरूआत फिल्म शेरशाह के सेट से हुई थी। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने लाइफ पार्टनर बनने का फैसला किया। विवाह के बाद कियारा ने सिद्धार्थ के लाइफ पार्टनर बनने पर उन्हें एक आइडियल हसबैंड बताया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सिद्धार्थ सभी को सम्मान देते हैं। चाहे वो सीनियर हो, या फिर जूनियर। उनके पास ये क्वालिटी है, जिसकी वजह से वो हर किसी को सम्मानित महसूस कराते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)