Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचन्द्रिका देवी के दर्शन में नहीं होगी कठिनाई, श्रद्धालुओं के लिए चलेगी...

चन्द्रिका देवी के दर्शन में नहीं होगी कठिनाई, श्रद्धालुओं के लिए चलेगी सिटी बस

city-bus-lucknow

लखनऊः राजधानी के बक्शी का तालाब क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि लखनऊ के सुप्रसिद्ध चन्द्रिका देवी मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं का पहुंचना होता है। वहीं नवरात्रि के वक्त या दूसरे प्रमुख पर्व त्यौहार के वक्त श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच जाती है। मंदिर प्रांगण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचें, इसको देखते हुए उन्होंने लखनऊ में चारबाग से मंदिर के मुख्य द्वार तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने की व्यवस्था के सिटी बस का संचालन शुरु कराया है।

विधायक योगेश ने बताया कि चारबाग से सिटी बस विभिन्न रास्तों से होते हुए से चन्द्रिका देवी मंदिर पहुंचेंगी। चन्द्रिका देवी मंदिर के लिए सुबह आठ बजे और दोपहर 12.53 बजे सिटी बस अपने तय स्थान चारबाग से खुलेगी, वहीं दूसरी ओर मंदिर से चारबाग के लिए बस का समय सुबह 9.50 बजे और दोपहर 2.41 बजे रखा गया है। बस का चारबाग से मंदिर तक किराया मात्र 48 रुपये हैं।

ये भी पढ़ें..त्यौहारों को लेकर शान्ति बनाए रखने के लिए थाना बाड़ा हिंदूराव…

उन्होंने बताया कि लखनऊ में सिटी बस सेवा में यह नया अध्याय जुड़ा है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रार्थना किये थे और उनकी प्रस्ताव पर शीघ्रता से निर्णय हुआ है। इसके लिए वह क्षेत्र की जनता की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आभार ज्ञापित करते है। बस चलने से जो भी श्रद्धालु दर्शन पूजन की लालसा रखते होंगे, उनके लिए अब चन्द्रिका देवी का दर्शन में कठिनाई नहीं रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें