जयपुर : शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि जीवन में अर्जित ज्ञान और विवेक का सदुपयोग करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पढ़ना चाहता है और जीवन में आगे बढ़ना चाहता है, ऐसे में विद्यार्थियों को विषय के प्रति जिज्ञासु होते हुए शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
डॉ. कल्ला गुरुवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी और इस बार सफलता हासिल नहीं कर पाने वाले छात्रों को नियमित पढ़ाई और प्रयास जारी रखने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इसी भावना के साथ कार्य को जारी रखते हुए विद्यार्थियों को समय पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएं और समय पर परिणाम भी जारी करें.
इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने पिछले अक्टूबर और नवंबर में हुई राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षाओं के नतीजे कंप्यूटर पर क्लिक कर जारी किए थे. इस साल 10वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 68.23 फीसदी रहा। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों का परिणाम 63.49 प्रतिशत और महिला अभ्यर्थियों का परिणाम 72.48 प्रतिशत रहा है। मार्च-मई 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 49.97 प्रतिशत रहा, जबकि अक्टूबर-नवंबर माह की पूरक परीक्षा का परिणाम 18.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 68.23 प्रतिशत रहा. इसी तरह 12वीं कक्षा की परीक्षा का कुल परिणाम 49.39 प्रतिशत रहा है।
यह भी पढ़ें-शोध कार्य के माध्यम से समाज की आवश्यकताओं को खोजेंः प्रो. सीमा सिंह
इसमें पुरुष अभ्यर्थियों का परिणाम 52.07 प्रतिशत और महिला अभ्यर्थियों का परिणाम 47.31 प्रतिशत रहा।
10वीं और 12वीं का विस्तृत परीक्षा परिणाम वेब लिंक https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/ पर चेक किया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मानसरोवर, जयपुर के आठ विद्यार्थियों को राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 20 स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर बधाई दी। इस मौके पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग की पूरी टीम अच्छा काम कर रही है. इस वजह से राजस्थान लगातार कई क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक क्षेत्र के सर्वेक्षण और रिपोर्ट में अव्वल रहा है।
परिणाम घोषित होने के समय वीसी के माध्यम से निदेशक स्कूल शिक्षा गौरव अग्रवाल एवं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक श्री प्रवीण कुमार लेखरा, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ. अनिल पालीवाल एवं राकेश गुप्ता, अपर निदेशक ममता दाधीच सचिव राजकीय मुक्त विद्यालय राजेन्द्र हंस सहित विभागीय अधिकारी, कार्मिक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)