Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशभाजपा के गढ़ कस्बा पेठ में एमवीए ने लहराया परचम, रविंद्र धंगेकर...

भाजपा के गढ़ कस्बा पेठ में एमवीए ने लहराया परचम, रविंद्र धंगेकर ने दर्ज की जीत

ravindra-dhangekar-pune-by-election-won

पुणे: भाजपा का गढ़ माने जाने वाले कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बाजी मारी है। रवींद्र ने भाजपा के उम्मीदवार हेमंत रसाने को मात दी है।

उल्लेखनीय है कि कस्बा पेठ में भाजपा की विधायक मुक्त तिलक का निधन होने पर यह सीट रिक्त हो गई थी, जिसके लिये हुए उपचुनाव में एमवीए के रवींद्र धंगेकर व भाजपा के हेमंत रसाने आमने-सामने थे। रवींद्र धंगेकर ने 11010 वोटों से जीत दर्ज करते हुए भाजपा को चुनावी मैदान में पटखनी दी है।

ये भी पढ़ें..सागरदिघी उपचुनाव: तीसरे राउंड के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे, टीएमसी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर

कस्बा पेठ में हुए उपचुनाव में 50.6 फीसदी मतदान हुआ था। पहले राउंड से ही रवींद्र धंगेकर प्रतिद्वंदी हेमंत रसाने से आगे चल रहे थे। पांचवे दौर के बाद दोनों में संघर्ष होता दिख रहा था, लेकिन जल्द ही धंगेकर ने बढ़त बना ली और भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की। कस्बा पेठ को भाजपा का गढ़ माना जाता है और एमवीए की जीत से माना जा रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में सेंध कर दी है। यहां उपचुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह से लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी यहां अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें