Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहोली और शब-ए-बारात पर एक्शन में प्रशासन, अराजक तत्वों को लेकर बनाए...

होली और शब-ए-बारात पर एक्शन में प्रशासन, अराजक तत्वों को लेकर बनाए ये रणनीति

 

सोनभद्रः हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्व होली को लेकर प्रशासन ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। होली, होलिका दहन व शब-ए-बारात को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। इसके लिए थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाई, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता को देखते हुए छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाई करने के लिए क्षेत्रवासी व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। आगामी होली पर्व को देखते हुए पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराया जाए। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने के लिए कहा। पीआरवी वाहनों पर अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति इसके साथ ही यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए भी हिदायत दी गई।

सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आम जनता से अपील की जाए। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए। सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही कहा गया कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए। सम्भ्रांत व्यक्तियों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके समन्वय स्थापित करें। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट- अरविंद गुप्ता, सोनभद्र

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें