Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj: उमेश पाल के दूसरे गनर की भी मौत, एसजीपीजीआई में चल...

Prayagraj: उमेश पाल के दूसरे गनर की भी मौत, एसजीपीजीआई में चल रहा था इलाज

umesh-pal-murdur-case

लखनऊः प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीते शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। गनर राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में प्रयागराज से इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बुधवार शाम को राघवेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर बीते दिनों बम और गोलियों से हमला किया गया था। इस घटना में उमेश पाल और उनके एक गनर संदीप निषाद की मौत हो गयी थी। वहीं दूसरा गनर राघवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसे एसजीपीजीआई में रेफर किया गया था। जहां राघवेंद्र सिंह को बचाने की चिकित्सकों ने भरसक कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान गनर ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..Ramayan Conclave: वीरांगना लक्ष्मीबाई की भूमि झांसी में रामायण काॅन्क्लेव कल…

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे, उनकी पत्नी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें इस हत्याकांड के समय अतीक अहमद के बेटे असद की गाड़ी चला रहे अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें