मुंबईः ’क्या लगा कहानी खत्म हो गई… मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं…’। भूल भुलैया 3 का टीजर (Bhool Bhulaiya 3 teaser) इस दमदार डाॅयलाॅग के साथ जारी हो गया है। टीजर में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन अंधेरे बंगले में एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
दर्शकों की पसंदीदा हाॅरर काॅमेडी फिल्म भूल भुलैया की तीसरी कड़ी भी जल्द पर्दे पर वापसी करने जा रही है। बुधवार को टी सीरीज ने भूल भुलैया 3 का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर रूह बाबा के रोल में दर्शकों को हंसाएंगे। फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..प्रियंका ने दिखाई अपकमिंग वेब सीरीज ‘Citadel’ की पहली झलक, एक्शन करती नजर आईं…
वहीं इससे पहले भूल भुलैया 2 में भी कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी थीं और भूल भुलैया फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आये थे और उनके अपोजिट विद्या बालन थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)