भोपालः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को 2018 में पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी सरफराज मेमन को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। इंदौर पुलिस एनआईए के इनपुट के आधार पर सरफराज मेमन को पकड़ने में सफलता हासिल की। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
दरअसल NIAने सोमवार को सरफराज के मुंबई में होने का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद मुंबई के साथ इंदौर पुलिस भी अलर्ट थी। आतंकी हमले की आशंका के बाद हरकत में आई पुलिस और इंटेलिजेंस ने इंदौर की ग्रीन पार्क कालोनी से सरफराज को पकड़ा है। सरफराज पांचवीं पास है और इसका जन्म मुंबई में हुआ था। 1995 में इसका परिवार इंदौर आया, जहां सरफराज के पिता एक बेकरी में काम करते थे। वह अंग्रेजी और चीन की भाषा फर्राटे से बोलता है। मंगलवार को मुंबई एटीएस और एनआईए भी पूछताछ के लिए इंदौर पहुंची। इंदौर में बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय हो गया है और स्निफर डॉग को लेकर जगह-जगह जांच कर रहा है।
सरफराज मेमन इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है। वह लंबे समय से खजराना इलाके में मस्जिद के पास रह रहा था। यहां उन्होंने मेडिकल स्टोर भी खोला था। डीसीपी इंटेलिजेंस रजत सकलेचा के मुताबिक, सरफराज ने बताया कि उसने हांगकांग में एक चीनी महिला से शादी की थी। वह उससे विवाद के बाद यहां आया था। यहां भारत में भी उन्होंने चार शादियां की हैं। इसको लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की
खुफिया टीम ने सोमवार को ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित सरफराज के घर की तलाशी ली और उसके माता-पिता से पूछताछ की। इसके अलावा दो और लोगों से पूछताछ की गई। ये लोग यहां कई सालों से सरफराज के साथ रह रहे हैं। सरफराज का ज्यादातर मूवमेंट ग्रीन पार्क और खजराना में रहा है। दस्तावेजों के मुताबिक उसका पता फ्लैट नंबर 302 फातिमा अपार्टमेंट, रसूल उल्लाह मस्जिद के पास, ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)