Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमहाराष्ट्र में 18 अदालत भवनों का होगा निर्माण, सरकार ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र में 18 अदालत भवनों का होगा निर्माण, सरकार ने दी मंजूरी

ramesh-bais-governor-maharashtra

मुंबई: नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को घोषणा की कि अदालतों में लंबित मामलों को कम करने के लिये सरकार ने महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 18 अदालत भवनों के निर्माण के लिये प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र विधानसभा को पहली बार संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नवी मुंबई के बेलापुर में नया फैमिली कोर्ट बनायेगी, जबकि अदालत भवनों का निर्माण लगभग 772 करोड़ रुपये से होगा। वहीं, आवास की कमी की समस्या को दूर करने के लिये न्यायपालिका के लिये सरकार लगभग 110 करोड़ रुपये से आवासीय क्वार्टर का निर्माण करायेगी। इन सभी परियोजनाओं को केंद्रीय योजना के तहत चालू वर्ष में लागू किया जायेगा।

2023-2024 के बजट सत्र के पहले दिन महराष्ट्र विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल ने सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा ज्योतिराव फुले व डाॅ. बी.आर. आंबेडकर जैसे अन्य दिग्गजों के उच्च आदर्शों का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रसिद्ध मराठी गीत जय जय महराष्ट्र माझा को राज्य गान के रूप में स्वीकार कर एक लंबे सपने को पूरा किया है।
वहीं राज्यपाल बैस ने कहा कि कोविड के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये नौकरियों को बढ़ावा दिया जायेगा। सरकार देश की आजादी के 75 वर्षों के हिस्से के रूप में 75 हजार कर्मियों की भर्ती करेगी। इसी तरह सरकार इस साल 600 जाॅब फेयर का आयोजन करेगी। 45 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये हैं, जिनसे 1.25 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। वहीं सरकार ने 87.774 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 24 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे 61 हजार नौकरियों के द्वार खुलेंगे।

ये भी पढ़ें..गिरिराज सिंह का करारा पलटवार, बोले-झूठ बोलकर भ्रम फैला रही

राज्यपाल ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले महीने दावोस काॅन्क्लेव में 19 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये, जिससे 1.37 लाख करोड़ रुपये का निवेश आयेगा। इसके अलावा युवाओं को कौशल ज्ञान व एक हजार से अधिक आईटीआई शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से गोंदिया व गढ़चिरौली में दो आईटीआई शुरू किये गये।
सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने राज्य के विकास व प्रगति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सदन में सीएम एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के नेता अजीत पवार, अंबादास दानवे, परिषद की उपसभापति डाॅ. नीलम गोरहे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के साथ ही विभिन्न दलों के विधायक व नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें