शिवमोग्गा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा में 3600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने शिवमोग्गा हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया और सुविधाएं देखीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने ‘डबल इंजन’ सरकार को बार-बार मौका देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पहले कर्नाटक का विकास केवल बड़े शहरों तक ही सीमित थी, लेकिन भाजपा सरकार ने कर्नाटक के गांवों व टियर 2-3 तक विकास पहुंचा रही है।
पीएम ने सोमवार को शिवमोग्गा में दो रेलवे परियोजनाओं, जिसमें शिवमोग्गा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन व कोटेगंगगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। इनके अलावा प्रधानमंत्री ने 215 करोड़ रुपये से अधिक से निर्मित की जाने वाली सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। जल जीवन मिशन के तहत उन्होंने 950 करोड़ रुपये से अधिक की बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, साथ ही शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाएं जनता को समर्पित कीं। प्रधानमंत्री ने बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सराहा।
शिवमोग्गा में नये हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लंबे समय बाद नागरिकों की जरूरतें पूरी हुई हैं। एयरपोर्ट की सुंदरता व निर्माण पर उन्होंने कहा कि, यह एयरपोर्ट कर्नाटक की परंपरा व प्रौद्योगिकी एक अनूठा संयोजन दिखाता है। यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं है, बल्कि यह एक अभियान है, जहां युवा पीढ़ी के सपने उड़ान भर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने ‘हर घर नल से जल’ परियोजना के साथ-साथ सड़क व रेल परियोजनाओं का भी जिक्र किया और नागरिकों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें..भारतीय महिला क्रिकेट को अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत: मिताली राज
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक की डबल इंजन सरकार राज्य की प्रगति के रथ को शक्ति दे रहे हैं। कर्नाटक का विकास प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पहले कर्नाटक का विकास केवल बड़े शहरों तक ही सीमित था, लेकिन भाजपा सरकार कर्नाटक के गांवों व टियर 2-3 शहरों में भी विकास कर कर रही है। प्रधानमंत्री ने भारत के बढ़ते विमानन बाजार का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में देश को हजारों विमानों की जरूरत होगी। भले ही आज हम इन विमानों को खरीद रहे हैं, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब देश के नागरिक मेड इन इंडिया हवाई जहाज उड़ायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)