रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस अधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने चाटुकारिता की नई मिसाल पेश की है। प्रदेश में नई सड़क बनाना तो दूर, भाजपा शासनकाल में बनीं सड़कों का रखरखाव तक नहीं हो रहा है, जिसके कारण रोज हादसे हो रहे हैं और सड़कें खून से लाल हो रही हैं। वहीं, कांग्रेसी अपने नेताओं के स्वागत में सड़कों को फूलों से लाल कर रहे हैं और पिंक कारपेट बिछा रहे हैं।
विधायक रंजना साहू ने कहा कि अधिवेशन के पहले दिन बलोदा बाजार भाटापारा जिले के खमरिया में सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की असमय मौत हो गई। उस दिन से आज तक प्रदेश में सिर्फ तीन दिनों में हुए सड़क हादसों में 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें..कोण्डागांव में पारंपरिक मेला मड़ई 28 से, डीएम ने लिया तैयारियों…
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश अगर नेताओं की आवाभगत से समय निकाल सकें और वे अपने पद की जिम्मेदारी न निभा पाने की आत्मग्लानि महसूस करें तो उन्हें राज्य की जनता की चिंता करते हुए उनसे माफी मांगनी चाहिये। विधायक ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि अगर अपने नेताओं के लिये फूल बिछाने के बाद भी धक्के खाने हैं तो जनता के लिये खाइये, क्योंकि जनता आपका सम्मान करेगी और प्यार भी करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)