Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलविराट कोहली का फिर छलका दर्द, अपनी कप्तानी पर ये बड़ा बयान...

विराट कोहली का फिर छलका दर्द, अपनी कप्तानी पर ये बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

virat-kohli

बेंगलुरुः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बार फिर दर्द छलक पड़ा। कोहली ने अपने बड़ा बयान देकर सनसनी फैला दी है। टीम इंडिया के दो दिग्गज- विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती फैंस और साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। मौदान पर दोनों का शैली और स्वभाव एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं, तो वहीं विराट कोहली आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते है।

कोहली ने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उनका दर्द एक बार फिर छलक पड़ा। विराट कोहली पिछले साल बुरे दौर से गुजर रहे थे तब उनके पूर्व साथी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो उन तक पहुंचे और अपना समर्थन जताया- एक बार नहीं बल्कि दो बार। धोनी का यह व्यवहार और कोहली के लिए उनकी चिंता इस बात का संकेत है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में दोनों के बीच कितनी अच्छी पटती है। तो, उनका रिश्ता मैदान के अंदर और बाहर कैसे चला?

ये भी पढ़ें..AAP विधायक आतिशी के इशारे पर हुई धक्का-मुक्की, BJP का आरोप, पोस्टर जारी कर बताया खल-नायिका

कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट सीजन 2 पर बात करते हुए धोनी के साथ अपने संबंधों के कुछ पहलुओं पर भी बात। उन्होंने आईपीएल के 2023 सत्र के अगले संस्करण से पहले 10 संस्करणों में से पहले संस्करण में यह बात कही। कोहली के हवाले से उनकी आईपीएल टीम आरसीबी ने कहा, “मैंने अपने करियर में एक अलग किस्म का अनुभव किया।” कोहली ने 15 वर्षों के अपने करियर में 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 मैच भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं और 25,000 से ज्यादा रन बनाये हैं। उन्होंने कहा, “इस दौर के दौरान अनुष्का, जो मेरे लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्त्रोत रही हैं और जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। इसके अलावा मेरे बचपन के कोच और परिवार को छोड़कर मुझ तक पहुंचने वाले एकमात्र व्यक्ति धोनी ही थे। दरअसल धोनी और कोहली 2008 और 2019 के बीच 11 साल तक ड्रेसिंग रूम साझा किया।

kohli-dhoni

उन्होंने कहा, “वह (धोनी) मुझ तक पहुंचे जबकि उनसे संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल है। यदि मैं किसी दिन उन्हें कॉल करूं, तो 99 प्रतिशत यही रहेगा कि वह फोन नहीं उठाएंगे क्योंकि धोन फोन की ओर देखते तक नहीं । इसलिए हमसे दो बार उनका संपर्क करना हैरान करने वाला है। धोनी मुझसे सम्पर्क करते हुए अपने मैसेज में कहा, “जब आप मजबूत रहने की कोशिश करते हैं और मजबूत दिखाई देते हैं तो लोग पूछना भूल जाते हैं कि आप क्या कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “धोनी के शब्दों ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला क्योंकि मैं हमेशा ऐसे सख्स की ओर देखता हूं जो आत्मविश्वास से भरपूर हो, मानसिक रूप से मजबूत हो, जो किसी भी परिस्थिति को झेल सके और एक रास्ता ढूंढे और हमें राह दिखाए।” कोहली ने कहा, “यही कारण है कि मैंने यह घटना बताई क्योंकि धोनी जानते हैं कि क्या चल रहा है। वह इस बात को समझते हैं क्योंकि वह खुद भी ऐसे दौर से गुजरे हैं।

धोनी के साथ अपने संबंधों के अलावा, कोहली ने भारत और आरसीबी के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में भी बात की। वह कप्तानी छोड़कर सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में आ गए। कोहली 2008 से आरसीबी से जुड़े हैं और 2011 में टीम के कप्तान बने। उन्होंने 2021 में कप्तानी छोड़ दी लेकिन टीम के साथ जुड़े रहे। वह आगामी 2023 आईपीएल सीजन में आरसीबी के शीर्ष बल्लेबाज होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें