Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीAAP विधायक आतिशी के इशारे पर हुई धक्का-मुक्की, BJP का आरोप, पोस्टर...

AAP विधायक आतिशी के इशारे पर हुई धक्का-मुक्की, BJP का आरोप, पोस्टर जारी कर बताया खल-नायिका

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों स्थायी समिति चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान जारी है। वहीं शुक्रवार को स्थायी समिति चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के बीच एक बार फिर भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों ने एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच मारपीट भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आपको बता दें कि इस झड़प में कई पार्षदों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, इसको लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं।

सिविक सेंटर में शुक्रवार को स्थायी समिति का चुनाव होने वाला था। लेकिन इस दौरान दोनों दलों में जमकर हाथापाई और अभ्रद भाषा का प्रयोग हुआ। वहीं अब इस पर बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और नवनियुक्त मेयर शैली ओबरॉय को दिखाया गया है। जिसमें दोनों को खलनायिका बताया है। जो किसी फिल्म के पोस्टर की तरह दिख रहा है। बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि आप की विधायक आतिशी के इशारों पर एमसीडी हाउस में धक्का-मुक्की हुई।

यह भी पढ़ें-स्थायी समिति चुनाव पर हंगामा, बीजेपी बोली-अविलंब भंग की जाए दिल्ली नगर निगम

उल्लेखनीय है कि स्थायी समिति का चुनाव शुक्रवार को हुआ था। लेकिन जब मतगणना शुरू हुई तो दोनों पार्टियों के बीच हाथापाई हो गई जिसमें कई पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी गई। अब सोमवार को एक बार फिर स्थायी समिति के चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें