बाराबंकीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी संदीप यादव की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी सर्विस रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया और गोली सीधे उनके सिर में लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संदीप यादव शनिवार से ड्यूटी पर लौटने वाले थे। मुख्य आरक्षी के निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिस्टल की सफाई करते वक्त गोली चलने की संभावना है। हर पहलू की जांच की जा रही है। अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कदमपुर निवासी वेद प्रकाश यादव का पुत्र संदीप यादव बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्रीन गार्डन सिटी में निजी मकान बनाकर रह रहे थे। मकान में कुछ किरायेदार भी रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी निशा और आठ साल की बच्ची अर्पिता हैं। संदीप यादव पिछले पांच सालों से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे। शुक्रवार शाम वह अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहे थे। तभी अचानक गोली चली और आरक्षी के सिर में जा लगी।
ये भी पढ़ें..27 फरवरी को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई, …
गोली चलने के आवाज सुनकर पत्नी निशा कमरे से दौड़कर आयी तो पति के लहुलूहान शरीर को देख अवाक रह गयी और जोर-जोर से रोने लगी। निशा के रोने की आवाज सुन मोहल्ले के लोग संदीप के घर पहुंचे तो देखा कि संदीप के माथे पर गोली लगी हुई थी। आनन-फानन में लोग संदीप को लेकर अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)