हिसारः हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में एक मार्च को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया है। एसोसिएशन ने चेताया है कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना दिन सीएम आवास का घेराव कर वहीं पर धरना भी शुरू कर दिया जाएगा।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण, उप प्रधान संतोष बेनीवाल, जिला अध्यक्ष नरसिंह दुहन, उप प्रधान सुशीला देवी, हिसार प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष भगवान दास व मनरेगा सहयोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार सुलचानी ने शुक्रवार को गंगवा के ग्राम सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी सरपंच, पंच, बीडीसी मैंबर व जिला पार्षद एक मार्च को पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित शालीमार पार्क में एकत्रित होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे। यदि सरकार ने सरपंचों पर किसी तरह के बल प्रयोग का प्रयास किया या तब तक मांगे नहीं मानी तो उस दिन से वहीं पर पक्का धरना लगा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों का ज्ञापन प्रदेशभर में प्रदर्शन करके सरपंच मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों तक भेज चुके हैं। ऐसे में सरकार को सरपंचों की मांग पर अविलंब विचार करके उनका समाधान करना चाहिए।एक सवाल के जवाब में सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरपंचों के आंदोलन को अन्य संगठनों का भी पूरा सहयोग व समर्थन मिल रहा है।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि ई टेंडरिंग के माध्यम से सरकार ने गांवों का विकास पूरी तरह ठप कर दिया है, जिससे जनता में रोष है। ऐसे में ग्रामीण जनता भी खुलकर सरपंचों के समर्थन में आ गई है। उन्होंने दावा किया कि एक मार्च को पंचकूला में होने वाला मुख्यमंत्री आवास का घेराव ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर आजाद सिंह हिन्दुस्तानी, सुमित गोयत, नंदलाल, बनवारी, सुभाष चन्द्र, ईश्वर व कुलदीप सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)