वाशिंगटनः अमेरिका की सरकार भारतीय नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि वीजा के लिए समयावधि कम करना अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्राथमिकता है। फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज लगातार अमेरिका की जो बाइडन सरकार के सामने वीजा में लगने वाले समय को कम करने का मुद्दा उठा रहा है। इस पर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने सकारात्मक बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत के लोगों से अच्छे संबंध ही दोनों देशों के रिश्तों का आधार हैं, ऐसे में भारतीय नागरिकों को वीजा प्राप्त करने में लगने वाला समय कम करना अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्राथमिकता है। अमेरिकी सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी भारतीय नागरिकों को वीजा मिलने में होने वाली देरी की समस्या स्वीकार की। उन्होंने कहा कि वीजा में लगने वाले समय को कम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वीजा में लगने वाला समय अहम है और इसे कम करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें..UP Budget 2023: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना सबसे बड़ा…
अमेरिकी सरकार की ओर से दावा किया गया कि वीजा मिलने में लगने वाले समय को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा कैटेगरी में वीजा इंटरव्यू में छूट देना, भारतीय दूतावास में अधिक कर्मचारियों की तैनाती, अमेरिकी सरकार द्वारा वीजा के लिए आवेदन करने वालों की स्क्रीनिंग जल्दी करना और अन्य दूतावासों के अधिकारियों को भी भारतीयों को वीजा देने की प्रक्रिया में शामिल करने जैसे कदम शामिल हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि पहली बार वीजा के लिए आवेदन करने वालों के समय में एक साल दो महीने का समय पहले ही कम कर दिया गया है। साथ ही स्टूडेंट वीजा, कर्मचारियों के लिए वीजा और पहले भी अमेरिका जा चुके लोगों के वीजा के समय में काफी कमी आई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)