Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: हाथी दांत से निर्मित वस्तुओं समेत यूपी STF के हत्थे चढ़ा...

लखनऊ: हाथी दांत से निर्मित वस्तुओं समेत यूपी STF के हत्थे चढ़ा तस्कर

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कांट्रोल ब्यूरो के संयुक्त अभियान में हाथी दांत से निर्मित 44 वस्तुओं सहित 1 तस्कर को कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आलोक कुमार पाण्डेय, निवासी 288-107 आर्य नगर, मोती नगर राजेन्द्र नगर, नाका हिण्डोला लखनऊ का रहने वाला है। जो वर्तमान में चिनहट में रहता है। इसके पास से एसटीएफ ने हाथी दांत से बनी 44 वस्तुओं के साथ एक स्वीफ्ट कार भी बरामद की है।

विगत दिनों इंटर एजेंसी मीटिंग के दौरान ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि लखनऊ में कुछ व्यक्ति आइवरी (हाथी दांत) की तस्करी में लिप्त हैं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

चारबाग से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि आलोक कुमार पाण्डेय हाथी दांत से निर्मित वस्तुओं को बेचने की बात किसी नेपाली व्यक्ति से हुई है, जिसके लिए वह चारबाग स्टेडियम पहुंचने वाला है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, एसटीएफ एक टीम गठित कर, वन विभाग की अवध वन प्रभाग एवं डब्लूसीसीवी की टीम को साथ लेकर रविवार को शाम 4 बजे, उत्तर रेलवे स्टेडियम चारबाग के सामने रोड पर पहुंचकर आवश्यक घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद जब अभियुक्त पहुंचा तो मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

नेपाली युवक को बेचने वाला था हाथी दांत से बनी मूर्तियां

गिरफ्तार अभिुयक्त ने पूछताछ में बताया कि हाथी दांत से निर्मित सामान वह चैक चूड़ी वाली गली, वजीरगंज एवं मौलवी गंज अमीनाबाद लखनऊ स्थित एंटीक की दुकानों से लेता था। नक्खासीदार हाथी दांत के सामान की खरीद फरोख्त की बात फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से करता था। इसी क्रम में एक नेपाली व्यक्ति से फेसबुक के माध्यम से हाथी दांत के सामान बेचने की बातचीत चल रही थी जिसने चारबाग स्टेडियम लखनऊ के पास मिलकर सामान दिखाने को कहा था इसी वजह से वह यहां आया था।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें