Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमNikki Yadav Murder: निक्की के हत्यारे का पिता भी निकला ‘कातिल’,...

Nikki Yadav Murder: निक्की के हत्यारे का पिता भी निकला ‘कातिल’, 25 साल पहले हुई थी जेल

nikki-shahil-gahlot

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अब ये बात भी सामने आई है कि आरोपी साहिल, निक्की को सड़क हादसे में मारने वाला था। उसने निक्की को कार से धक्का देने का प्लान बनाया था। लेकिन साहिल अपने मकशद में कामयाब नहीं हो पाया। जिसके बाद साहिल ने कार अंदर निक्की की घला घोंट कर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडन, बोले-कीव के साथ आखिरी समय तक खड़ा रहेगा अमेरिका

मर्डर केस में पिता को हुई थी जेल

वहीं पुलिस निक्की के हत्यारे साहिल गहलोत से एक-एक राज उगलवाने की कोशिश कर रही है। इस बीच पुलिस ने साहिल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी साहिल का पिता वीरेंद्र 25 साल पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। साहिल के पिता ने साल 1997 में वारदात को अंजाम दिया था। दावा किया कि आपराधिक रिकॉर्ड की जांच और पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि 1997 में एक भूमि विवाद में वीरेंद्र सिंह को एक सख्स की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद उस शख्स ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया था। इस मामले में कोर्ट ने वीरेंद्र को 2001 में दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उसने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की और उसे बरी कर दिया गया।

nikki yadav

बता दें कि निक्की यादव का शव 14 फरवरी को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्रांव गांव में साहिल के ढाबे के फ्रिज में मिला था। उसने 10 फरवरी को उसकी हत्या कर दी थी और उसी दिन दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने निक्की से छुटकारा पाने और दूसरी लड़की से शादी करने की साजिश रचने के आरोप में साहिल के पिता, उसके दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्तों, अमर और लोकेश को भी गिरफ्तार किया है।

2020 में निक्की ने साहिल से की थी शादी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी, साहिल गहलोत से पुलिस हिरासत के दौरान लंबी पूछताछ की गई और खुलासा किया कि निक्की उसे किसी और से शादी करने से मना कर रही थी क्योंकि वे पहले ही 2020 में शादी कर चुके थे। अधिकारी ने कहा, वह 10 फरवरी को साहिल से शादी नहीं करने की गुहार लगा रही थी। हालांकि, साहिल ने अपने पिता, दो चचेरे भाइयों और दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और मृतक को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अधिकारी ने कहा, साहिल ने हत्या की योजना को अंजाम दिया और उसी दिन अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया और फिर वे सभी शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें