लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता सदन परिसर पर पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने हंगामा शुरु कर दिया। शिवपाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों विधायक हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा बलों और मार्शलों ने रोक लिया। इस दौरान सपा नेताओं से सुरक्षा बलों की नोकझोंक भी हुई, लेकिन किसी को भी बैनर-पोस्टर के साथ सदन के अंदर जाने नहीं दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान सदन परिसर गेट पर धरने पर बैठे सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार, कानून व्यवस्था को लेकर हम सदन में चर्चा करना चाहते हैं। शिवपाल ने कहा कि सदन में ज्यादा से ज्यादा सत्र को चलाया जाए, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हो। इस दौरान विधायक मनोज पांडेय, अमिताभ बाजपेई सहित अन्य विधायक मौजूद थे। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं को सदन गेट से राज्यपाल के आने का रास्ता होने के चलते हटा दिया और सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ भी सुरक्षा बलों द्वारा धक्का-मुक्की की बातें सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें..दिल्ली को जल्द मिलेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, हाईटेक सुविधाओं से…
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। 22 फरवरी को सदन में योगी सरकार बजट प्रस्तुत करेगी। सत्र के दौरान किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसलिए सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। विधान भवन व लोकभवन के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)