Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: आपस में टकराई दो मालगाड़ियां, पटरी से उतरे आधा दर्जन डिब्बे,...

Sultanpur: आपस में टकराई दो मालगाड़ियां, पटरी से उतरे आधा दर्जन डिब्बे, रेल मार्ग बाधित

train

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर (Sultanpur) जनपद में गुरुवार को दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गयीं। हादसे में एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए और एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। उत्तर रेलवे के अनुसार ये घटना सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास की है। दुर्घटना के बाद रेल मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते सुलतानपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फैजाबाद व प्रतापगढ़ के रास्ते डायवर्ट कर दिया है। ट्रेनों के आवागमन ठप होने से यात्री परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक सुबह से बाधित है। रेलवे के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल मालगाड़ियों को पटरी से हटाकर रूट खाली किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, लखनऊ डिवीजन के सुल्तानपुर स्टेशन के पास आज सुबह दो मालगाड़ियां टकरा गयी। इस वजह से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ और रायबरेली की ओर जाने जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट या निरस्त किया गया है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक विधानसभा चुनावः भाजपा एक मार्च से शुरू करेगी अपने चुनावी…

हादसे की वजह से 22418 वाराणसी महामना एक्सप्रेस, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 22183 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्ट, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस डायवर्ट, 19669 पाटिलपुत्र हमसफर एक्सप्रेस डायवर्ट और 12328 उपासना एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है। वहीं 20401 लखनऊ सुपरफास्ट शटल, 04381 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल, 14234 सूरयू एक्सप्रेस और 20402 वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें