Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBBC के दफ्तर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, कर्मचारियों के फोन जब्त

BBC के दफ्तर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, कर्मचारियों के फोन जब्त

 

नई दिल्ली: आयकर विभाग मंगलवार को दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (BBC) के दफ्तर में सर्वे करने पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि टीम वहां दस्तावेजों की जांच करने पहुंची और कुछ कर्मचारियों को घर जाने के लिए भी कहा गया। सूत्रों के मुताबिक कार्यालय में कर्मचारियों के फोन भी जब्त किए गए हैं।

गौरतलब है कि बीबीसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवादों में आ गया है। पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों पर वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के प्रसारण के लिए बीबीसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली हिंदू सेना द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुलवामा के वीरों को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट सेंसरशिप नहीं लगा सकता है। न्यायमूर्ति एम.एम. यह कैसे तर्क दिया जा सकता है, पूरी तरह से गलत, सुंदरेश ने याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद से पूछा। आप चाहते हैं कि हम पूरी तरह से सेंसरशिप लगा दें। वकील ने पीठ से याचिकाकर्ता को सुनने का आग्रह किया। “यह (याचिका) क्या है?” पीठ ने पूछा। अधिवक्ता ने मामले की सुनवाई पर जोर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें