शिमला: हिमाचल प्रदेश में सतारूढ़ कांग्रेस सरकार ने 16 फरवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बैठक दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय में होगी। सुक्खू सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक होगी। पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को हुई थी। एक माह से अधिक समय बाद होने जा रही कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों एवं प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके लिए सभी विभागों को अपना-अपना एजेंडा तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
बैठक में विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों, 300 यूनिट निशुल्क बिजली, युवाओं को एक लाख नौकरियों, महिलाओं को 1500 रुपये मासिक नारी सम्मान राशि और ओपीएस की एसओपी जैसे अहम मुद्दों पर मंथन हो सकता है। विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा। बजट सत्र में मुख्यमंत्री सुक्खू पहली बार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेंगे। कैबिनेट में बजट सत्र की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
दरअसल, सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की सौगात देते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली को मंजूरी दी गई थी। अब सरकार ओपीएस बहाली के लिए एसओपी तैयार करने में जुटा है। इसे लेकर कैबिनेट में मंत्रणा होने के आसार हैं। इसी तरह पहली कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए हेल्थ मिनिस्टर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी भी गठित की।
ये भी पढ़ें..Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट, जानें वजह
कैबिनेट सब कमेटी ने 10 लाख पात्र महिलाओं को 1500 रुपए की मासिक नारी सम्मान राशि का हकदार माना है और इसे जून से प्रदान करने की योजना बनाई है। कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट को कैबिनेट अपनी मंजूरी प्रदान करेगी। इसी तरह रोजगार के लिए गठित एक अन्य कैबिनेट सब कमेटी ने एक लाख नौकरियों को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा के लिए लाया जाएगा। माना जा रहा है कि सुक्खू सरकार अपनी दूसरी कैबिनेट में नौकरियों को लेकर बड़े एलान कर सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)