मुंबईः राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेहमान भी पैलेस पहुंच चुके हैं। आज कपल के संगीत का फंक्शन चलेगा। सिद्धार्थ और कियारा की शादी अटेंड करने के लिए ईशा अंबानी भी पति के साथ पहुंच चुकी हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ की शादी में गेस्ट को 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज परोसे जाएंगे। मेन्यू में इटालियन, अमेरिकन, चाइनीज, राजस्थानी, साउथ इंडियन, मैक्सिकन, पंजाबी और गुजराती डिशेज शामिल हैं। मिठाइयों में जैसलमेर के घोटवन लड्डू शामिल होंगे।
वहीं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल होने के लिए दोनों परिवारों के सदस्य भी पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ अपने पिता सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा और अन्य के साथ पहुंचे थे। 6 फरवरी को उनके चाचा जयदीप भल्ला, बुआ इरसेली, दादी हरचरण भल्ला, भतीजी अवनी, बुआ अंबिका होरा, चाचा अशोक होरा, चचेरे भाई रोहन मल्होत्रा, मोमिना नूर, इशिता भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, अर्जुन होरा, अर्जुन की पत्नी जोया होरा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा शादी में पहुंचे। सिद्धार्थ की दादी भी पोते की शादी के लिए बहुत उत्साहित और खुश हैं। दूल्हे पक्ष के मेहमानों की संख्या दुल्हन पक्ष के लोगों से बहुत ज्यादा है। इसमें सिद्धार्थ की मां के दोस्त भी शामिल हैं। ये मेहमान दिल्ली और पंजाब से आए हैं।
ये भी पढ़ें..‘मैं पागल हूं और घर में घुसकर मारूंगीं’, आखिर Kangana Ranaut…
शादी में कियारा की गेस्ट लिस्ट में परिजन के अलावा बॉलीवुड के साथ-साथ बिजनेस फैमिली के लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा कियारा के बॉलीवुड फ्रेंड शाहिद कपूर रविवार सुबह अपनी पत्नी मीरा और करण जौहर के साथ पहुंचे। एक्ट्रेस जूही चावला और उनके व्यवसायी पति जय मेहता, कोरियोग्राफर शबीना खान, व्यवसायी महिला जेबा कोहली और अभिनेता ईशान चंडोक भी शादी में शामिल होंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और कई अन्य लोग शादी में शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)