कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से हिमाचल प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी इंस्ट्रक्टर गिमनर सिंह का चयन हुआ है। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड देश के नोंगखाई क्षेत्र में 9 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। भारतीय टीम की ओर से भारतीय दल में केवल तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें दूसरा खिलाड़ी लद्दाख से वह तीसरा खिलाड़ी सिक्किम से चयनित हुआ है। पहले खिलाड़ी गिमनर सिंह वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण मनाली जिला कुल्लू व सहवध खेल संस्थान में जल, थल ,नव ब सकिंइग में अनुदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि गिमनर सिंह पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश व देश का मान बढ़ा चुके हैं, पिछले वर्ष दिसंबर माह में आयोजित एशियन पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप गिमनर सिंह ने हिमाचल टीम से भाग लेकर ब्रोंज मेडल जीता था। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया की इस अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का बड़ा महत्व है जिसमें पूरे विश्व की टीमें इस में भाग लेंगी, जिसमें केवल 80 पैराग्लाइडिंग पायलट ही भाग लेंगे। पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में खिलाड़ी को किसी ऊंचे स्थान से पैराग्लाइडर से उड़ान भर के नीचे ग्राउंड पर 0 से 1000 सेंटीमीटर के बीच में उतरना होता है जिससे एक्यूरेसी चैंपियनशिप कहा जाता है।
ये भी पढ़ें..Tripura Election 2023: जेपी नड्डा त्रिपुरा में आज चुनाव अभियान का करेंगे आगाज, भाजपा के प्रचार को मिलेगी धार
प्रतियोगिता में चयन के बाद खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, गिमनर सिंह ने बताया कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उनकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं, ट्रेनिंग कैंप के रूप में उन्होंने 15 दिवसीय कोचिंग शिविर भी संपन्न कर लिया है, आगामी कार्यवाही के लिए वह 6 तारीख को दिल्ली रवाना होंगे वहीं भारतीय खेमे की टीम दिल्ली में इकट्ठे होकर 8 तारीख को थाईलैंड देश रवाना हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)