Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSSC जीडी कान्सटेबल की परीक्षा हल कराने वाले दो सॉल्वर व एक...

SSC जीडी कान्सटेबल की परीक्षा हल कराने वाले दो सॉल्वर व एक अभ्यर्थी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

लखनऊ। एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने राजफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें से दो साल्वर और एक अभ्यर्थी हैं। अर्पित कुमार (सॉल्वर), जतिन कुमार (सॉल्वर) व सचिन कुमार (अभ्यर्थी) को कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों फिरोजबाद के निवासी है। एसटीएफ ने इनके पास से एक मोबाइल फोन, दो कूटरचित आधार कार्ड, दो एसएससी जीडी प्रवेश पत्र, एक रेलवे टिकट बरामद किए।

रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

यूपी एसटीएफ को एसएससी जीडी कान्सटेबल की परीक्षा में नकल कराने व सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने व परीक्षा की शुचिता को भंग कराने वाले संगठित गिरोहों के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि पहली फरवरी 2023 को एसएससी जीडी कान्सटेबल की परीक्षा में राजधानी लखनऊ स्थित आवर लिटिल एन्जल होम ऑनलाइन एग्जाम सेण्टर, थाना कृष्णा नगर कमिश्नरेट में अभ्यर्थी सचिन कुमार एवं अभ्यर्थी प्रशांत कुमार के स्थान पर सॉल्वर बैठने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एक टीम गठित कर मुखबिर को साथ लेकर सुबह दस बजे आवर लिटिल एन्जल होम आन लाइन एग्जाम सेण्टर, थाना कृष्णा नगर से अभ्यर्थी सचिन के स्थान पर साल्वर अर्पित कुमार को एवं अभ्यर्थी प्रशांत के स्थान पर जतिन कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे पूछताछ के आधार पर बाहर बैठे अभ्यर्थी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

एसएससी जीडी, अग्निवीर, सीटेट, सुपर टेट, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते थे सॉल्वर

गिरफ्तार सॉल्वर जतिन कुमार व अर्पित यादव ने पूछताछ में बताया कि यह लोगों को दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने के लिए रूपये एक लाख मिलते थे। यह लोग एसएससी जीडी, अग्निवीर, सीटेट, सुपर टेट, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं। जिसके स्थान पर पेपर देना होता है उस अभ्यर्थी के फोटो व उसके आई कार्ड प्रवेश पत्र व आधार कार्ड बनाकर या एडिट करके हम लोगों को प्रशांत द्वारा दे दिया जाता है। प्रशांत मूलतः फिरोजाबाद का रहने वाला है तथा प्रशांत अलग-अलग ग्रुप के लोगों से जुड़ा हुआ है अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जगहों पर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठता है। अभ्यर्थी व अभ्युक्त प्रशांत की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कृष्णानगर, कमिश्ररेट लखनऊ में दाखिल कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें