Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशछात्र और छात्राओं के गुटों के बीच चले लात-घूसे, सोशल मीडिया पर...

छात्र और छात्राओं के गुटों के बीच चले लात-घूसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अराजकता फैलाने वालों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के सख्त निर्देशों के बावजूद जालौन के मुख्यालय उरई के रेलवे स्टेशन रोड पर अराजकता फैलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पहला मामला जालौन की मुख्यालय उरई के स्टेशन रोड के कोचिंग का है, जहां छात्राओं के वर्चस्व को लड़ाई हो गई वहीं दूसरा मामला कैफे हाउस का है जहां छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो उरई कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक कैफे हाउस के बाहर का है, जहां पर छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद और उनमें मारपीट हुई। मारपीट होने से पहले छात्रों के दोनों गुट में बहस हुई, बाद में बहस मारपीट में बदल गई। वहीं इसके बाद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं का हुड़दंग देखने को मिला। जहां कोचिंग छूटने के बाद छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई छात्राओं के बीच कोचिंग के बाहर लात-घूसे और थप्पड़ चले। मारपीट को देखते हुए कोचिंग में साथ पढ़ने वाले छात्र बीच बचाव करने पहुंचे। लेकिन मारपीट करने वाली छात्राओं ने किसी की नहीं सुनी। बड़ी देर तक मारपीट करती रहीं । छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें की छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वायरल वीडियो उरई कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का है। जहां एक कोचिंग सेंटर के बाहर कोचिंग छूटने के बाद छात्राओं के गुट आपस में भिड़ गए। जिनके बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूसे चले। अचानक हुई मारपीट से कोचिंग पढ़ने वाले लोग दहशत में आ गए और तितर-बितर होकर यहां-वहां भागने लगे। हलांकि पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच शुरु कर दी है।

रिपोर्ट-मयंक राजपूत जालौन यूपी

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें