Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशचीन को कोरोना वैक्सीन देने को सीरम इंस्टीट्यूट तैयारः सीईओ

चीन को कोरोना वैक्सीन देने को सीरम इंस्टीट्यूट तैयारः सीईओ

पुणेः चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है। एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, जो चीन के साथ ही पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इसी को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ने चीन को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि दुनिया में अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद हमें लगा था कि बुरा समय गुजर चुका है और हम इस दौर से उबर गए हैं, लेकिन चीन अभी भी कोरोना का कारण बना हुआ है। वहां वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है और मेरा विचार है कि चीन को इस मुसीबत से जल्द राहत मिले। दुनिया को कोरोना से उबरना जरूरी है।

पूनावाला ने चीन में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर बताया कि हमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। हम सुरक्षित हैं, क्योंकि देश के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि निजी व अन्य माध्यमों से चीन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें पूरी सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमनें चीन को कोवोवैक्स ऑफर किया था, क्योंकि यह वैक्सीन ओमीक्रोन व इसके सबवेरिएंट के खिलाफ अच्छा काम किया है। कोविशिल्ड की अपेक्षा इसका परिणाम दो से तीन गुना ज्यादा अच्छा है। इसलिए यह वैक्सीन देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें..जी-20 की बैठक में आए मेहमानों ने देखी पुणे की विरासत, सुनीं छत्रपति शिवाजी की शौर्य की गाथा

सीईओ पूनावाला ने जानकारी दी कि कोवोवैक्स को यूएसएफटीए ने मंजूरी दे दी है। वहीं, बीसीसीआई व यूरोप ने भी इसे बूस्टर के तौर पर मंजूरी दी है। पहला या दूसरा डोज लेने वाले इसे वैक्सीन के तौर पर लगा सकेंगे। इस नई वैक्सीन की कीमत दो सौ से तीन सौ रुपये होगी और यह जल्द केंद्र सरकार के कोविन एप पर भी प्रदर्शित होने लगेगी।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट ने डब्ल्यूएचओ के सामने मलेरिया वैक्सीन का डेटा भी पेश किया है, जिसमें यह वैक्सीन 80 प्रतिशत से अधिक केस में प्रभावशील रही है। यह वैक्सीन इस साल के अंत तक अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही भारत में वैक्सीन के सबसे बड़े निर्माता के रूप में सीरम इंस्टीट्यूट ने डेंगू के लिए भी वैक्सीन निर्मित की है, जिसका अभी क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें