Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशIndian Railways: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रुटों पर स्पेशल ट्रेनें...

Indian Railways: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रुटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे

Train
Train

मुंबईः पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए मुंबई सेंट्रलध्उधना-भगत की कोठी, बांद्रा टर्मिनस-भुज, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर और उधनाध्मुंबई सेंट्रल-हिसार स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-

मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी-उधना स्पेशलः ट्रेन संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल शनिवार, 21 जनवरी, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-उधना स्पेशल रविवार, 22 जनवरी, 2023 को भगत की कोठी से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं., पाली और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09093 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशलः ट्रेन संख्या 09021 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल 25 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे जाएगी और अगले दिन 10.25 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09022 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को भुज से 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाख्यिाली, भचाऊ और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें..मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण हादसा, चार महिलाओं समेत 9 लोगों की…

बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशलः ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को भावनगर से 14.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जं., नडियाद जं., अहमदाबाद जं., सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद जं., ढोला जं., सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

उधना-हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशलः ट्रेन संख्या 09091 उधना-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल उधना से बुधवार, 25 जनवरी, 2023 को 01.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09092 हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हिसार से गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चैमूं सामौद, रींगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09092 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य शामिल हैं।
बता दें कि ट्रेन संख्या 09093 की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि ट्रेन संख्या 09021, 09022, 09207, 09208 एवं 09091 की बुकिंग 20 जनवरी, से आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उपरोक्त ट्रेनों में लिनेन और ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें